November 24, 2024

गरीबों के कल्याण और प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट : ऊर्जा मंत्री तोमर

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत बजट गरीबों के कल्याण और प्रदेश के सर्वांगीण विकास का बजट है। बजट में गरीबों, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों सहित सभी वर्गों का समुचित ध्यान रखा गया है। ऊर्जा विभाग के बजट में इस वर्ष के लिए 24 हजार 195 करोड़ रूपये का प्रावधान स्वागत योग्य है। इसमें कृषि क्षेत्र के लिये 7895 करोड़ रुपये का प्रावधान है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को 23 हजार 666 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी गई है। इस वर्ष भी सब्सिडी का प्रावधान इस श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए राहतकारी है। बजट में विद्युत अधो-संरचना सुधार एवं विद्युत हानियों में कमी करने के लिए बजट में 3526 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। साथ ही सभी विद्युत कंपनियों में पूँजीगत कार्यों में 6 हजार 935 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से अधिक कन्याओं को लाभ दिया गया है। लाड़ली बहना योजना में 8000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने हेतु ग्वालियर में स्किल सेंटर प्रारम्भ किया जाएगा। साथ ही ग्वालियर में संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी भवन प्रारम्भ किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *