आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को नई तकनीक का प्रशिक्षण
भोपाल
वित्त विभाग के आई.एफ.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर में विकसित नई सुविधाओं का आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। आयुक्त, कोष एवं लेखा ज्ञानेश्वर पाटिल के निर्देश पर आई.एफ.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर को अत्याधुनिक बनाए जाने के लिए विगत माहों में कई बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों से आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अवगत कराये जाने के लिए प्रदेश के सभी कोषालयों द्वारा IFMIS Cares की थीम पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वल्लभ भवन कोषालय, भोपाल द्वारा 129 आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी प्रदीप ओमकार द्वारा बताया कि प्रशिक्षण 28 फरवरी एवं 01 मार्च को 2-2 शिफ्ट में ई दक्ष केंद्र वल्लभ भवन में हुआ। प्रशिक्षण सर्वअशोक कुशवाह, ध्रुव सिंह पवैया, प्रतीक परिहार एवं कृतिका सोनी द्वारा दिया गया। इस दौरान आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा उपस्थित अन्य शासकीय सेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।