November 25, 2024

सर्वहारा के उत्थान, जन-आकांक्षाओं की पूर्ति एवं सर्वांगीण विकास को समर्पित बजट : राज्य मंत्री यादव

0

जल जीवन मिशन के लिए 7 हज़ार 331 करोड़ रूपये का प्रावधान

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मध्यप्रदेश बजट 2023-24 को सर्वहारा वर्ग के उत्थान और जन-आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला बजट बताया है। यादव ने कहा कि यह बजट प्रदेश में समृद्धि, खुशहाली एवं विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, अत्याधुनिक तकनीकी, कौशल विकास, उद्यमिता को बढ़ावा देकर नागरिकों के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक सभी पहलुओं में कार्य से सर्वांगीण विकास को लक्षित किया गया है। बजट ने महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीब, आम जनता सभी वर्गों के विश्वास को मज़बूत किया है।

राज्य मंत्री यादव ने जल जीवन मिशन के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 7 हज़ार 331 करोड़ रूपये के प्रावधान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है। बजट में पेयजल योजनाओं के जल निगम द्वारा क्रियान्वयन के लिए 703 करोड़ एवं ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के लिए 400 करोड़ रूपये का प्रावधान है। यादव ने कहा कि मिशन में अब तक 56 लाख 70 हज़ार से अधिक ग्रामीण घरों में नल से जल पहुँचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बजट में अब तक की सर्वाधिक राशि प्रावधानित की गयी है, जिससे हर-घर नल से जल पहुँचाने को नई ऊर्जा प्राप्त होगी।

राज्य मंत्री यादव ने कहा कि यह बजट "आशा" जगाता है, "विश्वास" दिलाता है। बजट में युवाओं को रोजगार, महिलाओं की आर्थिक आत्म-निभर्रता, सिंचाई सुविधा, आधुनिक तकनीक से कृषि उत्पादन बढ़ाने, पशुपालन एवं मत्स्य-पालकों के व्यवसाय की प्रगति के समुचित प्रावधान हैं। राज्य मंत्री ने कहा कि बजट में आवासहीन को सुविधायुक्त आसरा, शहरी नागरिकों को उत्कृष्ट अधो-संरचना एवं प्रदूषण रहित जीवन यापन, ग्रामीण नागरिकों को ग्राम में ही नवीनतम तकनीकों की जानकारी देने और विद्यार्थियों को श्रेष्ठ स्तर की शिक्षा देने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। कौशल-विकास, जन-स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, घर-घर पेयजल की सुविधा, निर्बाध विद्युत-आपूर्ति, प्रदेश के किसी नागरिक को भूखा न रहने देने, व्यवसायियों एवं उद्यमियों को सहज एवं सुगम वातावरण उपलब्ध कराने के प्रावधान बजट में शामिल हैं। यह बजट मध्यप्रदेश को सशक्त, कुशल एवं आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *