यूपी में शिक्षक अंतर जनपदीय तबादले की संशोधित समय सारिणी जारी
यूपी
बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए अंतर जनपदीय स्थानान्तरण एवं समायोजन के लिए शासन ने बुधवार को संशोधित समय सारिणी जारी कर दी। इसके तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा 28 अप्रैल 2023 से पोर्टल लाइव किया जाएगा।
विशेष सचिव विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र भेजकर 14 फरवरी 2023 को जारी समय सारिणी के स्थान पर संशोधित समय सारिणी के आधार पर समायोजन प्रक्रिया संचालित करने का निर्देश दिया है। इसके तहत एनआईसी द्वारा 28 अप्रैल 2023 से पोर्टल लाइव किया जाएगा। पहली मई से आठ मई तक अध्यापकों द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर विवरण में त्रुटि प्रदर्शित होने की दशा में पोर्टल पर आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) द्वारा 16 मई तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
इसके बाद 22 मई तक सरप्लस अध्यापकों तथा कम संख्या (डेफिसिट) वाले विद्यालयों की सूची आनलाइन प्रदर्शित की जाएगी, 23 मई से 29 मई तक अध्यापक द्वारा अध्यापक द्वारा स्थानान्तरण के लिए आनलाइन विद्यालय का विकल्प भरा जाएगा, 30 मई से सात जून तक बीएसए द्वारा काउंसिलिंग के बाद सत्यापित आवेदन पत्रों के आधार पर डाटा लॉक किया जाएगा, आठ जून से 14 जून तक एनआईसी द्वारा विकसित साफ्टवेयर द्वारा स्थानान्तरण की कार्यवाही की जाएगी, 27 जून तक कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण किया जाएगा और 30 जून 2023 तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करेंगे।