राजस्थान की रोडवेज बसों में महिलाओं को देना होगा आधा किराया
जयपुर
राजस्थान सरकार ने रोडवेज बसों का किराया आधा करके महिलाओं को राहत देने का ऐलान किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. प्रदेश में 1 अप्रैल से महिलाओं को रोडवेस बसों में आधा किराया देना होगा.
सीएम गहलोत ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया आधा होगा हो जाएगा. इसके साथ ही विशेष श्रेणी की बसों में 30 प्रतिशत किराए की छूट भी बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार महिलाओं का सम्मान व उनके जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ये फैसला प्रदेश की बेटियों, बहनों व माताओं को समर्पित हैं. सरकार द्वारा इसकी घोषणा बजट में की गई थी.
बता दें कि त्योहारों के मौके पर अलग-अलग राज्यों द्वारा महिलाओं को किराए में छूट दी जाती रही है. कभी रक्षा बंधन और भैयादूज जैसे त्योहारों पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा का मौका मिलता है. कई राज्यों में महिला दिवस के मौके पर भी फ्री बस सेवा का ऐलान किया जाता है. हालांकि, दिल्ली सरकार लंबे समय से महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त सेवा दे रही है.