November 25, 2024

45 किलो जंगली सूकर मांस के साथ 2 शिकारी पकड़ाए

0

बीजापुर

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बफर इलाके में सूकर शिकार करने वाले दो आरोपी विजय मड़े, उमेश मड़े पिता मुतैया निवासी गिलगिचा को पकड़कर उनकी जांच में उनके कब्जे से जंगली सूकर का शिकार कर 45 किलो मांस के साथ कुल्हाड़ी, चाकू, बोरी, झोला और सायकल बरामद किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी मद्देड अजय कावरे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 50/51, 52 की धारा के तहत कार्रवाई कर 2 मार्च को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल दाखिल कर दिया गया है।

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक धमशील गणवीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान जंगल में आग बुझाने के दौरान टीम को दो व्यक्तियों द्वारा दो सायकलो में जंगल से आते दिखे थे। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियो द्वारा पूछताछ में संदिग्ध पाए जाने पर तलाशी ली गई जिसमे जंगली सूकर का शिकार कर वजन 45 किलो मांस बरामद किया है। जंगली सूकर के दोनो शिकार से पूछताछ में पता चला की उनके द्वारा फंदा लगाकर जंगली सूकर का शिकार कर उसके अंगों को काट कर बेचने ले जा रहे थे। उन्होंने अपना नाम विजय मड़े, उमेश मड़े पिता मुतैया निवासी गिलगिचा बताया। कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर शंकर सिंह यादव, मनीष तेलाम, अन्नपूर्णा सपक।, सन्नु पूनेम, हरीश मांझी बीट अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *