September 23, 2024

विश्व श्रवण दिवस पर चिकित्सालयों में स्वास्थ्य शिविर

0

सभी सीएमएचओ और सिविल सर्जन को निर्देश जारी

भोपाल

विश्व श्रवण दिवस 3 मार्च को प्रदेश के जिला चिकित्सालयों और विकासखंड स्तर के चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर होंगे। विश्व श्रवण दिवस की मुख्य थीम 'इयर एंड हियरिंग केयर फॉर ऑल', 'लेट्स मेक इट रियलिटी' है।

डायरेक्टर आईईसी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने विश्व श्रवण दिवस पर स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की विस्तृत रूप-रेखा दी है। समुदाय और संस्था स्तर पर श्रवण संबंधी जानकारी और देख-रेख के लिये आमजन को जागरूक करने, श्रवण संबधी समस्या से ग्रसित व्यक्तियों को चिन्हित करने और चिन्हित किये गये व्यक्तियों का उपचार करना स्वास्थ्य शिविर का प्रमुख लक्ष्य है। श्रवण संबंधी समस्या की सही समय पर पहचान की जाकर बाधिरता को प्रारंभिक उपचार, हियरिंग ऐड, स्पीच थेरेपी और ऑपरेशन के माध्यम से रोका जा सकता है। साथ ही इससे होनी वाली विकलांगता को 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *