विश्व श्रवण दिवस पर 20 स्कूली बच्चों को नि:शुल्क डिजिटल श्रवण यंत्र का वितरण आज
रायपुर
अर्पण कल्याण समिति, हियरिंग केयर सेंटर एवं रोटरी क्लब आफ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्व श्रवण दिवस पर अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के 20 बच्चों को डिजिटल श्रवण यंत्र का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। तीन मार्च को शाम पांच बजे से वृंदावन सभागार, सिविल लाईन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुवेर्दी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और एआईसीसी मेंबर अरुण सिंघानिया होंगे। अध्यक्षता रायपुर नगर निगम के सभापति, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे करेंगे। रोटरी क्लब आफ रायपुर के अध्यक्ष भरत डागा, आडियोलाजिस्टि डॉ. राकेश पांडे एवं अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। राजेन्द्र नगर बजाज कालोनी स्थित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में मूक -बधिर बच्चों को निशुल्क शिक्षा और हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाती है। हियरिंग केयर सेंटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख शहरों में समय-समय पर निशुल्क श्रवण जांच कैंप का आयोजन किया जाता है।