September 24, 2024

विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है…तैयारियां शुरू करें: ओवैसी ने पार्टी नेताओं से कहा

0

हैदराबाद
 ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पार्टी के नेताओं से तेलंगाना में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने को कहा है।

ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान और कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। एआईएमआईएम के 65वें स्थापना दिवस पर हैदराबाद में वीरवार को आयोजित एक जनसभा में ओवैसी ने पार्टी नेताओं से कहा कि  इस बात को समझिए कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।
 
उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के जरिये सदन में अपनी ताकत बढ़ाने में सफल रहेगी। वर्तमान में 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम के 7 विधायक हैं। ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में नफरत के संदेश के साथ आगे बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि तेलंगाना की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *