‘3 राज्यों में हार को एक उपलब्धि में बदलने के…’, असम CM सरमा और जयराम में छिड़ी ट्विटर पर जंग
नई दिल्ली
पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी की जीत के सूत्रधार कहे जाने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर तंज कसा। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश कांग्रेस पार्टी की हार को स्वीकार करने के बजाए इनकार में जी रहे हैं। INC ने त्रिपुरा में 0 सीटों से 5, मेघालय में 5 सीटों (21 मौजूदा विधायकों को हाईजैक करने के बावजूद) पर जीत हासिल की।'' इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा, ''तीन राज्यों में एक हार को एक उपलब्धि में बदलने के लिए बयानबाजी करके इनकार में जीने की कांग्रेस की क्षमता की सराहना करनी चाहिए!"
बता दें कि भाजपा ने त्रिपुरा और नागालैंड में जीत बरकरार रखी है और मेघालय में एनपीपी के समर्थन से जीत हासिल की है। मेघालय में एनपीपी और बीजेपी के चुनाव बाद हुए गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अभियान पर सवाल उठाए हैं। जयराम रमेश ने इस 'खेल' के लिए तीन एस, यानी (अमित) शाह, (हिमंत बिस्वा) सरमा और (कोनराड) संगमा को जिम्मेदार ठहराया। जयराम रमेश ने कहा, "यह सब एक पीएम के उस मास्टर अभिनेता द्वारा किया गया पाखंड और सनक से भरा नाटक है।'' जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ''यह सब तीन S-शाह, सरमा और संगमा द्वारा खेला गया एक सुनियोजित खेल है।'' असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने गुरुवार को दावा किया कि मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो कॉनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और नई सरकार बनाने के लिए उनका समर्थन दिया और आशीर्वाद मांगा। दूसरी ओर, संगमा ने एनपीपी को समर्थन देने के लिए बीजेपी को धन्यवाद दिया।