दो दिन में 30 विकेट गिरने के बाद गांगुली ने इंदौर की पिच को लेकर की भविष्यवाणी
इंदौर
इंदौर टेस्ट का आज तीसरा दिन है और एक दो सत्र के अंदर नतीजा मिलने जा रहा है। इस पिच (Indore Pitch) ने कई लोगों को सिरदर्द दिया है लेकिन कमेंट्री कर रहे कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि पिच फिर से इतना बुरा नहीं खेली जितनी की बैटिंग बेकार हुई। भारत की दोनों पारी को देखते हुए यह बात झुठलाई नहीं जा सकती कि बैटिंग में खामियां रही लेकिन पिच भी इससे बेदाग नहीं बन जाती। पिच ने सारा खेल नहीं किया लेकिन दिमाग में एक दहशत जरूर बैठा थी और कुछ गेंदों पर इतना जबरदस्त टर्न था कि होल्कर स्टेडियम की ये पिच पहले दिन ही रैंक टर्नर की संज्ञा पा गई।
पहले दिन इस पिच पर 14 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे पहले दिन इस पिच पर 14 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे पहले दिन इस पिच पर 14 और दूसरे दिन 16 विकेट गिरे। आज एक और दिन का इंतजार है जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 76 रनों की दरकार होगी क्योंकि भारत की पहली पारी 109 और दूसरी भी 163 रनों पर ढेर हो गई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे। पिच से भारत के कोच राहुल द्रविड़ भी चिंतित दिख रहे थे क्योंकि जब लंच लिया जा रहा था तब पिच क्यूरेटर के साथ बातचीत करने वाले सीन ने बहुत चर्चा पाई। इस शोरगुल के बीच, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली इंदौर की पिच पर एक रहस्यमयी टिप्पणी लेकर आए हैं। गांगुली ने इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं बोला और कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ''देखिए टेस्ट के अंत में क्या होता है।"