September 24, 2024

डॉ. श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के अनुयायियों ने स्वच्छता का दिया संदेश

0

रायपुर

शहर के शासकीय कन्या पॉलीटेक्नीक कालेज बैरनबाजार मेंडॉ. श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान रेवदंडा जिला रायगढ़ के रायपुर शाखा द्वारा महास्वच्छता अभियान के तहत उनके अनुयायियों ने कालेज परिसर की स्वच्छता की।

महास्वच्छता अभियान अंतर्गत शासकीय कन्या पॉलीटेक्नीक परिसर बैरन बाजार में स्वच्छता की गई। सुबह 7 ये 10 बजे तक की गई सफाई में लगभग 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र की सफाई की गई व 3 टन कचरा निकाल कर डंपिंग यार्ड भिजवाया गया। 27 श्री सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में कार्य किया। संस्था की प्राचार्या डॉ. वर्षा चौरसिया ने प्रतिष्ठान के स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि डॉ. श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान रेवदंडा जिला रायगढ़ के सौजन्य से महाराष्ट्र भूषण डॉ. श्री नानासाहेब धर्माधिकारी के जन्मशताब्दी के अवसर पर डॉ. आप्पा साहेब धर्माधिकारी व डॉ. सचिन दादा धर्माधिकारी के  मार्गदर्शन में महास्वच्छता अभियान शुरू किया गया है।जिसके तहत संस्था के अनुयायियों के द्वारा स्वच्छता मे योगदान दिया जा रहा। इसी के तहत पूरे देश में 1 मार्च को भारत के अलावा अन्य देशों में यह अभियान चलाया गया यह अभियान स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त स्वच्छता दूत डॉ. श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. श्री अप्पासाहेब धर्माधिकारी व डॉ. श्री सचिन दादा धर्माधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

डॉ. श्री नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के द्वारा पिछले कई वर्षों से व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान किया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से  16 नवम्बर 2014 को किया गया स्वच्छता अभियान लिम्काबुक आफ रिकार्डस में दर्ज है।डॉ. श्री अप्पासाहेब धर्माधिकारी इन्हे केन्द्र सरकार द्वारा 26 जनवरी 2017 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *