November 12, 2024

अडानी समूह में 1.87 अरब डॉलर निवेश, सेंसेक्स 899.62 अंक उछला

0

मुंबई
 अडानी समूह में जीक्यूजी पार्टनर्स के 1.87 अरब डॉलर के निवेश का शेयर बाजार ने  झूमकर स्वागत किया, जिससे दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ फीसदी से अधिक की तेजी पर रहे।

निवेश के बाद अडानी समूह की अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया, जिससे उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 899.62 अंक अर्थात 1.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 59808.97 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 272.45 अंक यानी 1.57 प्रतिशत की तेजी लेकर 17594.35 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ ही अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी को धीमा करने की उम्मीद में वैश्विक बाजार में भी तेजी रही, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर देखा गया।

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.58 प्रतिशत चढ़कर 24,595.89 अंक और स्मॉलकैप 0.68 प्रतिशत मजबूत होकर 27,846.40 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3639 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2182 लिवाली जबकि 1333 में बिकवाली हुई वहीं 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियां तेजी जबकि सात गिरावट पर रहीं वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
इस दौरान बीएसई के सभी 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। बैंकिंग 2.13, कमोडिटीज 1.69, सीडी 0.48, ऊर्जा 1.26, एफएमसीजी 1.26, वित्तीय सेवाएं 1.76, हेल्थकेयर 0.11, इंडस्ट्रियल्स 0.76, आईटी 0.36, दूरसंचार 1.25, यूटिलिटीज 1.84, ऑटो 0.37, कैपिटल गुड्स 0.62, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.94, धातु 1.54, तेल एवं गैस 1.09, पावर 1.60, रियल्टी 1.39 और टेक समूह के शेयरों ने 0.81 प्रतिशत की उड़ान भरी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18, जर्मनी का डैक्स 0.89, जापान का निक्केई 1.56, हांगकांग का हैंगसेंग 0.68 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54 प्रतिशत चढ़ गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 332 अंक की तेजी लेकर 59,241.20 अंक पर खुला लेकिन मामूली बिकवाली हाेने से थोड़ी देर बाद 59,231.58 अंक के निचले स्तर पर आ गया। इसके बाद हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 967 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 58,909.35 अंक के मुकाबले 1.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 59,808.97 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी भी 129 अंक चढ़कर 17,451.25 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,427.70 अंक के निचले जबकि 17,644.75 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,321.90 अंक की तुलना में 1.57 प्रतिशत उछलकर 17,594.35 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान एशियन पेंट, नेस्ले इंडिया, अल्ट्रासिमको और टेक महिंद्रा की 2.19 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर सेंसेक्स की 26 कंपनियों में तेजी रही। मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में एसबीआई 5.11, भारती एयरटेल 3.30, रिलायंस 2.46, आईटीसी 2.42, टाटा स्टील 2.20, एचडीएफसी बैंक 1.95, टाटा मोटर्स 1.80, आईसीआईसीआई बैंक 1.74, एचडीएफसी 1.61, एलटी 1.42, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.30, एक्सिस बैंक 1.14, एनटीपीसी 1.14, टीसीएस 0.65, विप्रो 0.62, मारुति 0.53, इंफोसिस 0.52 और सन फार्मा 0.16 प्रतिशत शामिल रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *