November 24, 2024

होलिका दहन की राख से करें चमत्कारी उपाय, लक्ष्मी जी की बरसेगी

0

होलिका दहन 7 मार्च 2023 को है. कहते हैं होलिका दहन की राख बहुत फायदेमंद होती है. होलिका की राख से कुछ खास उपाय करने पर भाग्य चमक उठता है, मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं.

घर की सुख-शांति भंग हो गई है, परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव है तो होलिका दहन के अगले दिन प्रात: काल थोड़ी सी राख को घर के हर कोने में छिड़क दें. ये उपाय सुबह ही करें, कोई देख न पाए. मान्यता है इससे गृहक्लेश दूर होते है. आपसी सामंजस बना रहता है.

राहु- केतु की पीड़ा से परेशान हैं या फिर शनि की महादशा के कारण काम बिगड़ रहे हैं तो एक मुठ्‌ठी होलिका की राख को शिवलिंग पर चढ़ा दें. कहते इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. व्यापार-नौकरी में आ रही बाधा का नाश होता है.

होलिका दहन की राख को तांबे के सात छेद वाले सिक्के के साथ एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे घर में बरकत बनी रहती है. मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं. पैसों में वृद्धि होती है.

परिवार को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए होलिका दहन की राख बड़े काम की मानी जाती है. होलिका दहन के अगले दिन सुबह ये राख घर ले आए. इसमें नमक और राई मिलाकर घर में गुप्त स्थान पर रख लें. किसी को नजर दोष हो उसके सिर से सात बार ये राख उतार कर चौराहे पर फेंक दें. टोने टोटके का असर खत्म हो जाएगा.

कहते हैं कि जो लोग आए दिन बीमार रहते हैं वह माह तक यानी अगली पूर्णिमा तक रोजाना माथे पर होलिका की राख का टीका लगाएं. इससे जल्द असर दिखना शुरू हो जाएगा.

नवग्रहों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए होलिका की इस राख को नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करना चाहिए. इससे मानसिक, आर्थिक, शारीरिक तौर पर फायदा होता है.

इस पोटली को दुकान के मुख्य द्वार पर लटकाने से टोने टोटके का असर नहीं होता. मंद पड़े बिजनेस में मुनाफा होने लगता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *