September 24, 2024

बिलासपुर में एम्स खोलने छग स्वास्थ्य विभाग ने लिखा हैं केंद्र को पत्र : सिंहदेव

0

रायपुर

राजधानी रायपुर में स्थित एम्स में बिस्तरों की कमी को देखते हुए बिलासपुर में एम्स खोलने का मामला बजट सत्र के दौरान सत्तापक्ष के विधायक शैलेष पांडेय ने उठाया। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि बिलासपुर में एम्स खोलने राज्य शासन ने एक अर्ध शासकीय पत्र केंद्र को लिखा है और केंद्र की ओर से जानकारी दी गई है कि उनका पत्र उन्हें मिल गया है।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर में एम्स खोलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जब भी एम्स खोला जाये, बिलासपुर में ही खोला जाये। बीजेपी ने धरमलाल कौशिक ने भी समर्थन किया। जोगी कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि क्या इस सदन ने एक शासकीय संकल्प भेजना जाएगा? नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राज्य की ओर से जब भी पहल की जाये. एम्स बिलासपुर में खोला जाये। इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बिलासपुर में एम्स खोलने राज्य शासन ने एक अर्ध शासकीय पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखा है। देश के कई राज्यों में एम्स पहले नहीं होते थे। आज भी कई राज्य ऐसे हैं, जहां एम्स नहीं है? हाल ही में मीडिया रिपोर्ट आई है कि केंद्र हर राज्य में कम से कम एक एम्स खोला जाएगा। मुख्यमंत्री से भी मैंने राज्य में दूसरे एम्स खोले जाने के संदर्भ में चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि राज्य में पाँच संभाग है, इनमें सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है जनसंख्या के अनुपात में, मांग के आधार पर और औचित्य के आधार पर भी बिलासपुर में एम्स खोले जाने पर मेरी सहमति है। मैंने केंद्रीय मंत्री को इस बारे में पत्र लिखा है। उनका जवाब भी आया है कि उन्हें पत्र मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *