का कियारूस की पनडुब्बी ने जापान के समुद्र से कैलिबर मिसाइल परीक्षण
मास्को
रूस की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की ने जापान सागर से एक हजार किलोमीटर की दूरी पर कलिबर क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। प्रशांत बेड़े ने यह जानकारी दी है। बेड़े के प्रेस कार्यालय ने कहा, “प्रशांत बेड़े के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी के चालक दल ने जापान के सागर में युद्ध अभ्यास योजना के हिस्से के रूप में पानी के नीचे से एक कैलिबर क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया है।
मिसाइल द्वारा एक तटीय लक्ष्य को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा, “कलिबर मिसाइल ने खाबरोवस्क क्षेत्र में करीब एक हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्थित सुरकुम के सामरिक क्षेत्र पर तटीय लक्ष्य निश्चित समय पर भेदा है। कार्यालय ने बताया कि इस दौरान मिसाइल फायरिंग क्षेत्र में प्रशांत बेड़े के जहाजों के साथ-साथ नौसेना के विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया था।
रूस को विमानन प्रौद्योगिकी भेजने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार
अमेरिका की कैनसस सिटी से पुलिस ने रूस को विमानन प्रौद्योगिकी भेजने के आरोप में दो अमेरिकियों को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के उद्योग एवं सुरक्षा ब्यूरो के सहायक सचिव मैथ्यू एस एक्सलरॉड ने बताया कि आज दो अमेरिकी नागरिकों को रूस को विमानन प्रौद्योगिकी भेजने के आरोप में किया गया है।