November 12, 2024

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

0

बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1 से 08 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान महिला सशक्तिकरण से संबन्धित अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 2 मार्च गुरूवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय से बिलासपुर स्टेशन तक वाकाथन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मियों ने भाग लिया। इस दौरान बिलासपुर स्टेशन परिसर में रेलवे स्कूल के स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर महिला रेलकर्मी एवं बॉक्सर कुमारी राजेश नरवाल, टेक-।।। ने महिलाओं के लिए आत्मरक्षा कौशल का संक्षिप्त प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला/पुरुष कर्मचारियों ने भाग लिया।

आयोजित कार्यक्रम के दूसरे चरण में दोपहर 13.30 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय परिसर, बिलासपुर में महिला कर्मचारियों द्वारा तैयार की गई हस्तकला एवं पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का निरीक्षण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, श्री आलोक कुमार ने किया और महिला कर्मचारियों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प और चित्रों की प्रशंसा की। इस अवसर पर रेलवे अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में महिला व पुरुष रेलकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *