इंदौर टेस्ट खत्म होने के बाद उमेश यादव ने शेयर किया PM नरेंद्र मोदी से मिला ये खास लेटर
नई दिल्ली
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया एक पत्र शेयर किया है। इस पत्र में प्रधानमंत्री ने क्रिकेटर के पिता के निधन पर दुख जताया था। मोदी द्वारा मिले इस पत्र को शेयर करते हुए उमेश ने लिखा 'मेरे पिता के दुखद निधन पर आपके शोक संदेश के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। यह जेस्चर मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है।' बता दें, उमेश यादव के पिता का निधन 22 फरवरी बुधवार को हुआ था। उमेश के पिता लंबे समय से बीमार थे, उन्होंने अंतिम सांस अपने घर में ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में लिखा था 'श्री उमेश यादव जी, आपके पिता श्री तिलक यादव जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं। पिता की छाया और उनका सेह जीवन का सशक्त आधार होता है। श्री तिलक यादव जी ने परिवार में अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।'
पत्र में आगे लिखा है 'क्रिकेट जगत में आपकी अब तक की यात्रा के पीछे उनके त्याग और समर्पण की बड़ी भूमिका रही है। आपने अपने जीवन में जो भी फैसले लिए, उन पर पूर्ण विश्वास जताते हुए वह सदैव आपके साथ खड़े रहे। श्री तिलक यादव जी के निधन से आपके जीवन में आई रिक्तता की पीड़ा की शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उनका देहावसान परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आज वह सशरीर इस संसार में नहीं है, पर उनसे जुड़ी स्मृतियां व जीवन मूल्य परिवार के सदस्यों के साथ बने रहेंगे।' मोदी ने आगे लिखा 'ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह इस कठिन घड़ी में शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने का धैर्य और संबल प्रदान करें। ओम शांति।'
बता दें, उमेश यादव इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच जारी चार मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा है। इंदौर में टीम इंडिया ने सीरीज का अपना तीसरा मैच खेला जहां कंगारुओं ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज के पहले दो मैच जीतने की वजह से भारत 2-1 से आगे चल रहा है। उमेश यादव ने गेंद और बल्ले से तीसरे टेस्ट में अपना योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ घरेलू सरजमीं पर विकेट का भी शतक पूरा किया।