भारतीय सेना ने गलवान घाटी में बढ़ाई सुरक्षा, जवानों ने LAC के पास किया सर्वेक्षण
नई दिल्ली
गलवान घाटी में भारत ने फिर चौकसी बढ़ा दी है। गलवान घाटी के पास तैनात भारतीय सेना के फॉर्मेशन ने घोड़ों और खच्चरों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान भारतीय सेना ने पैंगोंग झील पर हाफ मैराथन जैसी गतिविधियां भी की।
जवानों ने गलवान घाटी में खेला क्रिकेट
इससे पहले भारतीय सेना के जवानों ने गलवान घाटी के पास क्रिकेट खेला था। उनका क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो भी सामने आया था। बता दें कि इस क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के फॉर्मेशन इन ऊंचाई वाले स्थानों पर अत्यधिक सर्दियों में विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
बताते चलें कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 15 जून 2020 को भारतीय और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। अब एक बार फिर भारतीय सेना इस इलाके में सुरक्षा को लेकर पैनी नजर रख रही है।