November 26, 2024

पुलिस के विशेष अभियान में फरार 56 स्थायी वारंटी पकड़ाए

0

जगदलपुर

जिला में बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 8 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर बस्तर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कई वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटीयों पर विशेष अभियान चलाया गया है।

जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एसडीओपी केशलुर एश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। बस्तर जिला के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार स्थायी वारंटियो पर विशेष अभियान के तहत धरपकड़ कार्यवाही किया गया है। जिसके अन्तर्गत बस्तर जिला के थाना कोतवाली-12, थाना बोधघाट-14, थाना भानपुरी-2, थाना परपा-5, थाना नगरनार-8, थाना बस्तर-1 एवं थाना लोहण्डीगुडा-3, बकावंड-5, दरभा-5, कोडेनार-1 कुल 56 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *