September 23, 2024

अमंगल से बचने के लिए होली के दिन गलती से भी न करें 6 काम

0

इस साल होलिका दहन 07 मार्च दिन मंगलवार को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन वाले दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक होता है. इस वजह से उस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. उन कामों को करने से व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं. इस वजह से उन कार्यों को नहीं किया जाता है. कि होलिका दहन के दिन क्या करें और क्या न करें.

होलिका दहन 2023 क्या न करें

  • 1. होलिका दहन वाले दिन व्यक्ति को पूजा के समय सिर को खुला नहीं छोड़ना चाहिए.
  • 2. होलिका दहन के समय में आप काला या फिर सफेद वस्त्र न पहनें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है और सफेद रंग पर नकारात्मकता का प्रभाव जल्द हो सकता है. इस वजह से दोनों रंग का उपयोग नहीं करते हैं.
  • 3. होलिका दहन वाले दिन रुपए-पैसे उधार न लें और न दें. ऐसा मान्यता है कि इससे व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • 4. होलिका दहन के दिन सड़क पर रखी हुई किसी भी वस्तु को नही उठाना चाहिए. इस समय में नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं. वे वस्तुएं तंत्र-मंत्र से प्रभावित भी हो सकती हैं.
  • 5. जिनका विवाह वर्ष अंदर हुआ है, वे लोग होलिका दहन की आग को न देखें, उसमें शामिल न हों. वे लोग होलिका दहन न करें, जिनकी केवल एक ही संतान हो.
  • 6. इस दिन तामसिक वस्तुओं का सेवन न ​करें.

होलिका दहन 2023 क्या करें

  • 1. होलिका दहन के दिन पूजा से पूर्व लोग उबन लगाते हैं. उसके बाद शरीर से निकले उबटन को होलिका में डालकर जला देते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे शरीर नकारात्मकता खत्म हो जाती है.
  • 2. होलिका दहन की पूजा में पूर्व या उत्तर मुख करके बैठना चाहिए. होलिका दहन के बाद अपनी क्षमता के अनुसार, दान करना चाहिए. यदि आपकी राशि कर्क है तो उसका स्वामी ग्र​​ह चंद्रमा है. ऐसे में आप चंद्रमा से जुड़ी वस्तुओं का दान करें तो अच्छा रहेगा.
  • 3. होलिका दहन की आग में अनाज की बालियां या फलियां भूनकर खाने से सेहत ठाक होती है. ऐसी लोक मान्यता है.
  • 4. होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को होती है. ऐसे में आप इस रात माता लक्ष्मी की पूजा करके धन, वैभव की कामना के लिए प्रार्थना कर सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *