September 24, 2024

WPL के पहले मैच के वो 5 ऐतिहासिक पल, जिन्हें हमेशा याद रखेगी दुनिया; क्या आप बने गवाह?

0

 नई दिल्ली

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में धमाकेदार विजयी आगाज किया। मुंबई ने शनिवार को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गुजरात जायंट्स (जीजीटी) को 143 रन से रौंदा। मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (65), हेली मैथ्यूज (47) और अमेलिया केर (नाबाद 45) की शानदार पारियों के दम पर 208 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में गुजरात की टीम ने 15.1 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 64 रन बनाए। कप्तान बेथ मूनी (0) पहले ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गईं और वह दोबारा बैटिंग के लिए नहीं उतरीं। गुजरात के लिए दयालन हेमलता (नाबाद 29) ने सर्वाधिक रन बनाए। उनके अलावा मोनिका पटेल ने 10 रन का योकदान दिया। इन दोनों को छोड़कर गुजरात की कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी। मुंबई की ओर से सायका इस्हाक ने 4 विकेट लिए। नताली साइवर-अमेलिया ने दो-दो और अमेलिया ने एक विकेट झटका।

इससे पहले,  मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन जुटाए। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया (8 गेंदों 1) तीसरे ओवर में 15 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद, ओपनर हेली मैथ्यूज ने नताली साइवर (28 गेंदों में 23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। साइवर ने नौवें ओवर में विकेट खोया। वहीं, मैथ्यूज 10वें ओवर में आउट हुईं। उन्होंने 31 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों के जरिए 47 रन बनाए। 77 के स्कोर पर मुंबई के तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला। उन्होंने चौथे विकेट के लिए अमेलिया केर के संग 89 रन की दमदार साझेदार की।

हरमनप्रीत ने 23 गेंदों में पचासा कंप्लीट। वह टूर्नामेंट में फिफ्टी जड़ने वाली पहली प्लेयर बनीं। हरनप्रीत ने तूफानी बल्लेबाजी के बाद 17वें ओवर में विकेट गंवाया। उन्होंने 30 गेंदों में 14 चौकों की बदौलत 65 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर ने 8 गेंदों में 15 रन का योगदान दिया। वह 20वें ओवर में आउट हुईं। अमेलिया ने 24 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का मारा।  गुजरात के लिए स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जॉर्जिया वेयरहम ने एक-एक शिकार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *