November 26, 2024

चैत्र नवरात्रि 22 से, रामनवमी तक रोजना होंगे धार्मिक कार्यक्रम

0

जगदलपुर

चैत्र प्रतिपदा हिंदू नववर्ष 22 मार्च से शुरू होगा और 30 मार्च को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसे लेकर 22 से 30 मार्च तक सनातन क्षेत्रीय मंच (सक्षम) माई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इसे लेकर गुरूवार को जगन्नाथ मंदिर में सर्वसमाज की बैठक हुई, जिसमें प्रमुख समाजों के युवा शामिल हुए। बैठक में निर्णय लेते हुए 22 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए इसे अंतिम रूप दिया गया। इसके बाद सनातन धर्म महासभा व सक्षम ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए आयोजन की अनुमति मांगी, एसडीएम से कार्यक्रमों को अनुमति प्राप्त हो गई है।

सक्षम के जिला अध्यक्ष संतोष भदौरिया ने बताया कि 22 मार्च को सक्षम महिला प्रकोष्ठ आद्य नारायणी द्वारा शहर में विशाल स्कूटी रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, गीत, भजन संध्या, रंगोली स्पर्धा सहित अन्य आयोजन होंगे। माई दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में कार्यक्रमों के लिए मंच तैयार किया जाएगा, जहां प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे। बैठक में सर्वसम्मति से पूरे 08 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को स्कूटी रैली के बाद 23 मार्च को दलपत सागर में रंगोली स्पर्धा होगी, 24 मार्च को माई दंतेश्वरी प्रांगण में भजन संध्या, 25 मार्च को नृत्य स्पर्धा, 26 मार्च को गीत-संगीत, 27 मार्च को माता का जगराता, 28 मार्च को सनातन धर्म महासभा के बैनर तले बाइक रैली और 29 मार्च को डांडिया का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 30 मार्च को शहर में श्रीराम जन्मोत्सव पर विशाल भव्य रैली निकाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed