जल्द ही इंदौर-जबलपुर के बीच चलेंगी वंदे भारत ट्रेन, सुरक्षा के लिए अलर्ट पर रहेगी RPF-GRP
भोपाल
इंदौर से जबलपुर के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। इसकी तेज स्पीड के चलते रेलवे ट्रेक के आसपास और ट्रैन के अंदर की सुरक्षा को लेकर शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) प्लान बनाने में जुट गया हैं। ट्रेन के शुरू होने से पहले जीआरपी और आरपीएफ को इंदौर से लेकर जबलपुर तक अलर्ट रखा जाएगा। दोनों के अफसरों की इस संबंध में हाल ही में एक बैठक हुई।
बताया जाता है कि बैठक के बाद इंदौर से लेकर जबलपुर तक जीआरपी ने अपने अफसरों को अलर्ट कर दिया है। यह ट्रेन पहले फरवरी में चलाए जाने की संभावना थी, लेकिन अब मार्च में चलाने की संभावना है। इसे लेकर जीआरपी और आरपीएफ के अफसरों की डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने बैठक ली।
बैठक में स्पेशल डीजी रेल सुधीर साही के साथ ही आईजी रेल महेंद्र सिंह सिकरवार शामिल थे। जिसमें तय हुआ कि जीआरपी और आरपीएफ दोनों मिलकर यह देखें कि रेलवे ट्रेक के आसपास इसकी स्पीड से किसी को कोई नुकसान न हो। वहीं इस ट्रेन की सुरक्षा को लेकर भी प्लानिंग की गई।
इस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ दोनों के जवानों के साथ ही उपनिरीक्षक स्तर के अफसर को तैनात रखे जाने पर विचार हुआ। इस ट्रेन को लेकर कोई घटना ना हो। इसे लेकर ट्रेन जब चलेगी तो जीआरपी और आरपीएफ को अलर्ट पर रखा जाएगा। गौरतलब है कि यह ट्रेन भोपाल से भी होकर गुजरेगी।