November 26, 2024

5 करोड़ की लागत से होगा खेड़ापति हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग

0

मंत्री सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा के वार्ड 76 में पहुँची विकास यात्रा

भोपाल

नरेला विधानसभा में छोला दशहरा मैदान स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर का 5 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा। इसे मिनी कॉरिडोर की तरह बनाया जायेगा। साथ ही मन्दिर परिसर के समीप मार्केट को भी सुव्यवस्थित किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वार्ड 76 में विकास यात्रा के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेड़ापति हनुमान मंदिर राजधानी भोपाल के सबसे भव्य मंदिर के रूप में विकसित किया जाएगा।

आस्था का केंद्र खेड़ापति हनुमान मंदिर

मंत्री सारंग ने कहा कि छोला दशहरा मैदान के पास खेड़ापति हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जन-कल्याण के लिए हनुमान जी महाराज ने स्वयं इस स्थान का चयन किया और मूर्ति प्रगट हुई। मंदिर के स्वरूप में समय के साथ परिवर्तन होता रहा। अब यह मंदिर भव्य स्वरूप में है। करोड़ों की लागत से भोपाल की पवित्र धरोहर को सँवारने के लिये कार्य-योजना तैयार हो गई है। मंत्री सारंग ने कहा कि मन्दिर का जीर्णोद्धार हो जाने के बाद मन्दिर की शोभा में वृद्धि के साथ यह क्षेत्र टूरिस्ट स्पॉट के रूप में जाना जाएगा।

अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचेगी विकास की मुख्य धारा

मंत्री सारंग ने वार्ड 76 में विकास यात्रा के दौरान वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ पत्र का वितरण भी किया। मंत्री सारंग विकास यात्रा के दौरान पद-यात्रा कर घर-घर पहुँचे। उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और निराकरण भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed