November 27, 2024

आगामी आने वाले त्यौहारों में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगाई गई पुलिस व्यवस्था

0

अनूपपुर
सम्पूर्ण जिले में 04 डीएसपी, 14 निरीक्षक सहित 350 पुलिसकर्मी तैनात,49 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी एवं 52 फिक्स पिकेट्स लगाए गए,लोक शांति भंग होने की आशंका पर 13 स्थाई वारंटी एवं 90 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार,604 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107,116 जा. फौ., 55 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 जा. फौ. 115 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतिम बाउण्ड ओव्हर एवं 24 व्यक्तियों के विरुद्ध फाईनल बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई।

    दिनांक 07.03.2023 से 06.04.2023 के मध्य सम्पूर्ण अनूपपुर जिले में होलिका दहन, शब-ए-बारात, धुरेड़ी भाईदूज, सबित्री बाई फुले पुण्य तिथि, रंग पंचमी, रामनवमी, जमात-उल-विदा एवं हनुमान जयंती का त्यौहार मनाया जाना जायेगा। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर के मार्गदर्शन में आगामी आने वाले त्यौहारों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है।

सुरक्षा व्यवस्था अनुभागवार लगाई गई है। प्रत्येक अनुभाग का प्रभारी एसडीओपी को नियुक्त किया गया है तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन को बनाया गया है। 03 डीएसपी स्तर के अधिकारी एवं 14 निरीक्षक सहित कुल 350 का बल सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 55 फिक्स पिकेट्स, 49 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी, मार्ग व्यवस्था एवं स्ट्राईकिंग रिजर्व बल के द्वारा भी समस्त होलिका दहन स्थानों, तिराहों, चौराहों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है।

होली के दिन आमजन अक्सर रंग खेलने के बाद स्नान आदि करने नदीं-तालाबों में जाते है। इस पर घाटों की सुरक्षा पर भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष बल दिया गया है। घाटों में मोटर बोट, लाईफ जैकेट एवं संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। प्राईवेट गोताखोरों को भी शामिल किया गया है। होली के त्यौहार पर कुछ आसामाजिक तत्व शराब पीकर वाहन चलाते है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को चौराहों पर स्टापर लगाकर चेक करने एवं ब्रीथ एनालाईजर से चेक कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा होली एवं रंग पंचमी के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त थाना प्रभारी को ऐसे स्थान जहॉ विगत 03 वर्षों में आपराधिक घटना घटित हुई है, वहा जनसंवाद की कार्यवाही कराई गयी एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर भी जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित कराए गए। थानस्तर पर शांति समिति एवं गणमान्य व्यक्तियों की बैठकें भी आयोजित की गई। थानावार डीजे संचालकों की बैठक ली गई एवं डीजे एवं लाउण्ड स्पीकर संचालकों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे संचालन हेतु निर्देशित किया गया।

    लोक शांति भंग होने की आशंका पर 13 स्थाई वारंट एवं 90 गिरफ्तारी वारंट की तामीली करायी गयी, 604 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107,116 जा. फौ., 55 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 जा. फौ. 115 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतिम बाउण्ड ओव्हर एवं 24 व्यक्तियों के विरुद्ध फाईनल बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही कराई गई है।

    जिले के गुण्डे एवं निगरानी बदमाशों की थानों पर बुलाकर नियमित चेकिंग करायी जा रही है। इसी अनुक्रम में समस्त थानों में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, द्वारा थाना प्रभारी एवं थानें के स्टाफ के साथ फ्लैग-मार्च किया जा रहा है। फ्लैग-मार्च का उद्देश्य आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना पैदा करना है जिससे आमजन निर्भय होकर शांतिपूर्वक होली एवं रंग पंचमी का त्यौहार हर्ष एवं उल्लास के साथ मना सकें।

    पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर के द्वारा आगामी आने वाले त्यौहारों होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आमजन से अपील की गई है कि किसी व्यक्ति के उपर बिना उसकी इच्छा के रंग वगैरह नहीं डाले। जुलूस में ऐसे गाने न बजाये जाये जिससे दूसरे समुदाय के लोगों की भवनाओं को ठेस पहुंचे। नशें की हालत में वाहन न चालायें। होली के केमिकल रंगों, पेन्ट, वार्निस आदि का कतई प्रयोग न करें। किसी भी व्यक्ति से जबरदस्ती कर चन्दा की बसूली न करें। नशे की हालत में नदीं-तालाबों में स्नान आदि करने से बचे। शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाएं।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर के द्वारा इस संबंध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त प्रभारियों को ब्रीफ किया गया और उन्हे गंभीरता के ड्युटी करने की हिदायत दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *