यातायात नियमों का पालन में ही सुरक्षा है -उप निरीक्षक कमलकिशोर चैहान
बड़वानी
यातायात के लिए बनाए नियम नागरिकों की जान माल की सुरक्षा हेतु होते हैं जिनका पालन उन्हें करना चाहिए। यातायात संबंधी नियमों का पालन करके हम स्वयं सुरक्षित रह कर दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
उक्त बाते पुलिस थाना खेतिया के उपनिरीक्षक कमल किशोर चैहान ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहीं। छात्राओं ने यातायात नियमों संबंधी प्रश्न भी किये जिनका जवाब चैहान ने देकर उन्हें संतुष्ट कराया । सभी छात्राओं से यातायात के नियम पालन करने का संकल्प भी कराया। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में नागरिकों के यातायात सुरक्षा हेतु बनाए गए नियमों का पालन कराने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है ।
जिसके चलते सोमवार को खेतिया पुलिस द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन नियमों के पालन की आवश्यकता बतलाई । इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।