September 25, 2024

‘पचहत्तर का छोरा’ में नीना गुप्ता संग रोमांस करेंगे रणदीप हुड्डा

0

मुंबई

जितनी अलग 'पचहत्तर का छोरा' की‌ कहानी है, उतनी ही अलग इस फल्म की कास्टिंग भी है। नीना गुप्ता और रणदीप हुड्डा की एकदम फ्रेश कास्टिंग है और इस तरह की कास्टिंग बॉलीवुड में शायद ही पहले कभी देखी गई हो। फिल्म में संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। 'पचत्तर का छोरा' को जेजे क्रिएशन्स एलएलपी और शिवम सिनेमा विज़न एक साथ मिलकर कर रहे हैं। जबकि इसे फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और प्रोफाइल एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन इस फिल्म के असोसिएट प्रोड्यूसर हैं।

'पचहत्तर का छोरा' पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग राजस्थान के राजसमंद में की जा रही है। इसका मुहूर्त क्लैप राजकुमारी दिव्या कुमारी ने दिया, जो राजसमंद से सांसद भी हैं। इस मौके पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात के जामनगर से विधायक रीवाबा जडेजा भी मौजूद थीं। पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनैशनल के अध्यक्ष कुमार मंगत पाठक ने इस खास मौके पर कहा, 'पैनोरमा स्टूडियोज हमेशा से ही बेहद दिलचस्प विषयों पर फिल्में बनाता आया है और 'पचहत्तर का छोरा' भी ऐसी ही एक कहानी है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगी। दर्शकों के पास आज दुनिया भर का कंटेट आसानी से देखने की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम अलग तरह की, लेकिन मनोरंजक किस्म की फिल्में बनाएं जो दर्शकों में दिलचस्पी पैदा करे। 'पचहत्तर का छोरा' जिंदगी के एक बेहद अहम पहलू पर बड़े ही मनोरंजक तरीके से बात करती है।'

ढेरों अवॉर्ड जीत चुके हैं डायरेक्टर जयंत गिलातर
डायरेक्टर जयंत गिलातर टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम रहे हैं। उन्हें अलग-अलग सीरियल्स के 4 हजार से भी ज्यादा एपिसोड्स के डायरेक्शन का एक्सपीरियंस है। उन्होंने सबसे पहले सीरियल 'अकबर बीरबल' डायरेक्ट किया था, जिसे बाद में 68 भाषाओं में डब किया गया था। जयंत गिलातर की मराठी फिल्में 'सराक्षणाय' और 'रणभूमि' को राज्य सरकार की ओर से कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया था। उनके द्वारा गुजराती भाषा में बनाई गई 'नटसम्राट' भी एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। उनकी गुजराती फिल्म 'गुजरात 11' को इस भी ढेरों पुरस्कार मिले और फ़िल्म को नैशनल आर्काइव के लिए चुना गया था। जयंत गिलातर ने शबाना आजमी और जूही चावला को लेकर हिंदी फिल्म 'चॉक एंड डस्टर' बनाई थी, जो दो टीचरों की कहानी पर आधारित संवेदनशील फिल्म थी। इसके काफी सराहा गया था।

शुरू हुई 'पचहत्तर का छोरा' की शूटिंग
जयंत गिलातर ने इस मौके पर कहा, 'मैं आम सी लगनेवाली कहानियों की बजाय हमेशा से ही अलहदा किस्म के विषयों के प्रति आकर्षित होता आया हूं। 'पचहत्तर का छोरा' भी उसी कैटिगरी में रखी जानेवाली फिल्म है। मैं आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करके बेहद उत्साहित हूं। मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात नहीं हो सकती है कि मैं अपनी कहानी को दो उम्दा कलाकारों – रणदीप हुड्डा और नीना गुप्ता के माध्यम से पेश करने जा रहा हूं।'

'डी', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'मैं और चार्ल्स', 'सरबजीत', 'लाल रंग', 'एक्सट्रैक्शन' जैसी फ़िल्मों और CAT जैसे वेब शो में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनानेवाले रणदीप हुड्डा को इस फिल्म‌ के जरिए एक बार फिर से अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाने का मौका मिल रहा है, जिसे लेकर वे बेहद खुश हैं।

अपने रोल को लेकर यह बोले रणदीप हुड्डा
'पचहत्तर का छोरा' में काम करने को लेकर रणदीप हुड्डा ने कहा, 'इस फिल्म में मेरा रोल मेरी अब तक की बाकी फिल्मों से काफी अलग और दिलचस्प है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें सिचुएशनल ह्यूमर का खूब तड़का देखने को मिलेगा। यह फिल्म लोगों को ह‌ंसाने के साथ साथ दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करेगी जो इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। मेरा यकीन मानिए कि अब तक आपने ऐसी प्रेम कहानी कभी नहीं देखी होगी।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *