कस्टम मिलिंग मामले पर 20 मिनट तक गमार्या रहा विधानसभा
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा में कस्टम मिलिंग की राशि के भुगतान न करने और लेवी वसूली के मुद्दे पर करीब 20 मिनट तक सदन गमार्या रहा। इससे दूसरे विधायकों के प्रश्न नहीं हो सके और शोरगुल के बीच प्रश्नकाल खत्म हो गया।
प्रश्न काल के दौरान सोमवार को भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कस्टम मिलिंग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रति क्विंटल 20 रुपये के वसूली पर सदन में हंगामा हो गया। सत्तापक्ष ने इसे विलोपित करने की मांग की। शिवरतन शर्मा ने दावा किया कि वे तथ्यपरक आरोप लगाया है। प्रति क्विंटल 20 से 30 रुपये की कथित वसूली की जा रही है। जो पैसा देता है उसका ही भुगतान होता है। सवाल के जवाब में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कस्टम मिलिंग के लिए भुगतान की समय सीमा की बाध्यता नहीं होने की जानकारी दी। वर्तमान में करीब 181.47 करोड़ का भुगतान शेष है। भाजपा विधायकों ने भुगतान बाकी रहने के पीछे भ्रष्टाचार को वजह बताया और हंगामा शुरू कर दिया। मंत्री के जवाब से संतुष्ट विपक्षी विधायकों ने मंत्री अकबर से जवाब के साथ सबूत मांगा। उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार का सबूत नहीं देंगे तब तक नहीं चलेगी सदन की आगे की कार्यवाही। भाजपा और कांग्रेसी विधायकों के बीच जमकर नारेबाजी शुरू हो गई, इस कारण प्रश्नकाल के दौरान दूसरे विधायक भी अपना प्रश्न नहीं पूछ पाए और शोरगुल के बीच प्रश्नकाल का समय खत्म हो गया।