November 27, 2024

केरल में मुस्लिम जोड़ा स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत करेगा दोबारा शादी

0

कासरगोड
केरल के कासरगोड जिले में विशेष विवाह अधिनियम (एसएमए) के तहत एक मुस्लिम जोड़ा दोबारा शादी करने जा रहा है। बता दें कि अपनी तीन बेटियों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कपल ने ऐसा फैसला लिया है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन करेंगे शादी
एडवोकेट और अभिनेता सी शुक्कुर को कुंचाको बोबन अभिनीत फिल्म 'नना थान केस कोडू' (सू मी देन) में एक वकील के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। वहीं, उनकी पत्नी शीना महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रो-वाइस चांसलर रही है। दोनों 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दोबारा शादी करेंगे।

क्यों कर रहे है दोबारा शादी?
पश्चिमी देशों में और कुछ हिंदू जातियों में जोड़े अक्सर अपनी वैवाहिक जीवन के कुछ साल पूरे होने के बाद अपने जीवनसाथी से दोबारा शादी करते हैं। लेकिन यह जोड़ा मुस्लिम विरासत कानूनों में लगाई गई कुछ शर्तों के कारण अपनी शादी को फिर से रजिस्टर कराने के लिए दोबारा शादी करने जा रहे है।
 
क्या कहता है कानून
कानूनों में कहा गया है कि बेटियों को अपने पिता की संपत्ति का केवल दो-तिहाई हिस्सा मिलेगा और बाकी पुरुष उत्तराधिकारी की अनुपस्थिति में उसके भाइयों के पास जाएगा। दंपति, जिनकी शादी को अब 29 साल हो चुके हैं, SMA के तहत अपनी शादी को फिर से रजिस्टर कराकर स्थिति को बदलने की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *