September 26, 2024

संवेदनशील शहरों में पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

0

भोपाल

प्रदेश के संवेदनशील शहरों में होली और शब ए बारात के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में पुलिस को त्यौहारों के मद्देनजर दो दिन तक लगातार सतर्कता बरतने के निर्देश डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने दिए हैं। इसके लिए एसएएफ की कई कंपनियों को भी अतिरिक्त बल के रूप में इन शहरों में तैनात किय गया है।

भोपाल, इंदौर, खरगौन, रतलाम, उज्जैन सहित संवेदनशील शहरों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। इन शहरों में एसएएफ के साथ ही रेंज आईजी के पास मौजूद अतिरिक्त बल को भी आज से ही फील्ड में उतारा जा रहा है। डीजीपी ने सभी रेंज एडीजी-आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक कर उन्हें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सभी एसपी दो दिन तक मैदान में ही रहेंगे। डीजीपी ने सभी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। जुलूसों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने के भी निर्देश दिए हैं। धार्मिक स्थलों के आसपास भी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed