September 27, 2024

अमेरिका ने विदेशी छात्रों के लिए कुछ श्रेणियों में ‘प्रीमियम प्रोसेसिंग’ की घोषणा की

0

वाशिंगटन
 अमेरिका ने  अंतरराष्ट्रीय छात्रों की कुछ श्रेणियों के लिए कार्य प्राधिकरण आवेदनों की ‘प्रीमियम प्रोसेसिंग’ (प्रक्रिया तेज करने) की घोषणा की, जिससे अमेरिका में एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) विषय पढ़ने के लिए आने वाले भारतीय छात्रों को फायदा होने की संभावना है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘यूएस सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज’ (यूएससीआईएस) ने एसटीईएम या एसटीईएम ओपीटी एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय छात्रों से ‘वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण’ (ओपीटी … ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) के लिए आवेदनों के ‘प्रीमियम प्रोसेसिंग’ की घोषणा की है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘प्रीमियम प्रोसेसिंग’ की शुरुआत छह मार्च से होगी। कुछ अन्य श्रेणियों में तीन अप्रैल से इसकी शुरुआत होगी। यूएससीआईएस के निदेशक उर एम जोद्दू ने कहा कि इससे एफ-1 छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन में आसानी होने के अलावा, कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आप्रवासन में भी मदद मिलेगी।

निष्पक्ष आव्रजन नीतियों के लिए आवाज उठाने वाले समुदाय के नेता अजय भूटोरिया ने ओपीटी और एसटीईएम ओपीटी एक्सटेंशन की मांग करने वाले कुछ एफ-1 छात्रों को शामिल करने के लिए ‘प्रीमियम प्रोसेसिंग’ का विस्तार करने की यूएससीआईएस की घोषणा का स्वागत किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *