September 22, 2024

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में भी मतदान में महिलाएं रहीं आगे

0

रीवा
 जिले में पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए तीनों चरणों का मतदान संपन्न हो गया है। तीनों चरणों के चुनाव में पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही। लगभग सभी मतदान केन्द्रों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। तीसरे चरण में जिले में त्योंथर, जवा तथा सिरमौर विकासखण्डों में मतदान कराया गया।तीनों विकासखण्डों में दोपहर 3 बजे तक कुल 68.44 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें परूषों का मतदान प्रतिशत 64.97 तथा महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 72.25 रहा। पंचायत चुनाव में महिला मतदाताओं द्वारा अधिक भागीदारी निभाकर दिखाया गया यह महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बन गया है।
    पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में विकासखण्ड हनुमना, मऊगंज तथा नईगढ़ी में 25 जून को मतदान कराया गया। इस चरण में इन तीनों विकासखण्डों में कुल 65.70 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 62.90 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 68.70 रहा। दूसरे चरण में जिले में पंचायत चुनाव के लिए विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव में एक जुलाई को मतदान कराया गया। इन तीनों विकासखण्डों में मतदान समाप्ति तक कुल 70.50 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 69 तथा महिला मतदाताओं का प्रतिशत 72.1 रहा। इस प्रकार तीनों चरणों में महिला मतदाता मतदान करने में पुरूषों से आगे रहीं। इसे महिला सशक्तिकरण तथा महिलाओं की जागरूकता का उदाहरण माना जा सकता है। कई पदों में इस चुनाव में पुरूष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक रही। समाज को दिशा देने और समाज का नेतृत्व करने में अब महिलाएं पुरूषों से पीछे नहीं हैं बल्कि कई स्थानों पर तो पुरूषों से आगे निकल गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed