November 28, 2024

एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के राजदूत! सीनेट कमेटी ने लगाई मुहर, 2 साल से खाली पड़ा है पद

0

लॉस एंजिल्स
लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नये राजदूत हो सकते हैं और सीनेट कमेटी ने उनके नाम पर आखिरकार मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब पूरी संभावना है, कि 2 सालों से भारत में खाली राजदूत का पद आखिरकार अब खाली नहीं रहेगा। ये काफी आश्चर्यजनक था, कि जब भारत और अमेरिका काफी तेजी से द्विपक्षीय संबंधों में बंधते जा रहे हैं, उस वक्त भारत में पिछले दो सालों से अमेरिका का कोई राजदूत ही नहीं था।

एरिक गार्सेटी होंगे नये राजदूत
भारत में दो सालों से अमेरिकी राजदूत का नहीं होना, एक रिकॉर्ड है। जो बाइडेन ने जब से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली थी, उसके बाद से ही भारत में अमेरिका में राजदूत का पद खाली था। ऐसा नहीं है, बाइडेन ने भारत में राजदूत को भेजने की कोशिश नहीं की, उन्होंने एरिक गार्सेटी के नाम को पहले भी बढ़ाया था, लेकिन सीनेट ने उनके नाम को अस्वीकार कर दिया था। लेकिन, बाइडेन एरिक गार्सेटी के नाम पर अड़े रहे और भारत में अमेरिकी राजदूत को भेजे जाने का मामला टलता रहा। गार्सेटी को 2021 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सबसे पहले नामित किया था, और उस वक्त वो अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिल्स के मेयर थे। उस वक्त एरिक गार्सेटी पर आरोप लगे थे, कि उन्होंने अपने एक ऐसे सहयोगी की मदद की थी, जिसके ऊपर यौन शोषण के आरोप थे। लिहाजा, सीनेट ने एरिक गार्सेटी के नामांकन को खारिज कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *