CRPF की 75 महिला जवान 1848 किमी की बाइक चला कर 25 मार्च को पहुंचेगी जगदलपुर
नईदिल्ली
आजादी की 75वी वर्षगांठ पर सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स दिल्ली से छत्तीसगढ़ बाइस से यात्रा करेंगी. यात्रा 9 मार्च दिल्ली से शुरू हुई यह यात्रा 23 मार्च को छत्तीसगढ़ खत्म में होगी. यह यात्रा कुल 1700 किलोमीटर से ज्यादा की होगी. सीआरपीएफ की ये 75 घातक महिला कमांडो इस यात्रा के दौरान नक्सलियों के गढ़ में बुलेट से जाएंगी. गुरुवार को इंडिया गेट से इन 75 सीआरपीएफ महिला कमांडो का दस्ता दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना हुआ. विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने इंडिया गेट से सीआरपीएफ महिला बाइकर रैली को हरी झंडी दिखाई.
75 CRPF महिला कमांडो की नई दिल्ली से जगदलपुर तक की इस यात्रा का मकसद है नक्सल प्रभावित इलाके छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण का संदेश,दरअसल, सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित इलाके छत्तीसगढ़ में तैनात है, जहां पर करीब 20 साल से उनसे लोहा ले रहा है. जगदलपुर सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां कई बार सीआरपीएफ ने अपनी वीरता का परिचय दिया और जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान में शहादत दी.
अब जब हाल ही के दिनों में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है तो उन इलाकों के सामाजिक ताने बाने से जुड़ने के लिए ये अभियान अहम कड़ी साबित होगा..
सीआरपीएफ के महानिदेशक एस एल थायसन के मुताबिक, इस यात्रा के बाद आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बड़े रूट की विस्तृत पर यात्रा की जाएगी, ताकि समाज के भीतरिया संदेश जाए कि सीआरपीएफ उन से जुड़े रहने की कोशिश लगातार करता है.
इन महिला डेयरडेविल को पिछले 2 महीने से बाइक चलाने की खास ट्रेनिंग दी गई थी और लंबा सफर तय करने में जो एहतियात बरतने की भी. यह महिला डेयरडेविल लखनऊ, कर्नाटक, गुजरात और देश के अलग-अलग हिस्सों से आई हुई हैं और सब सदस्य एक सघन ट्रेनिंग से गुजरी हैं. यात्रा आज शुरू हुई ग्वालियर गुना आगरा इस यात्रा के महत्वपूर्ण स्टॉपेज है. 75 सीआरपीएफ महिला डेयरडेविल्स इंडिया गेट से जगदलपुर तक 1848 किलोमीटर की बाइक रैली पर निकलीं.