September 27, 2024

MP में सड़कों की गुणवत्ता में कोताही बर्दास्त नहीं, अब मॉनिटरिंग कराएगी सरकार

0

भोपाल

प्रदेश में बन रही सड़कों की गुणवत्ता में अब कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। ठेकेदार इसमें गुपचुप रुप से कमी कर कमजोर गुणवत्ता वाली सड़क बनाकर ठेके की राशि नहीं ले पाएंगे।  सड़कों की गुणवत्ता बनाए रखने अब इसकी विभिन्न परतों की आवृत्ति का परीक्षण और मानीटरिंग भी लोक निर्माण विभाग कराएगा। इसमें कमी पाए जाने पर भुगतान रोका जा सकेगा। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रदेश के सभी प्रमुख अभियंता, सभी परिक्षेत्रों के मुख्चय अभियंता, सभी वृत्तों के अधीक्षण यंत्रियों और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालकों को इस संबंध में निर्देश दिए है।

मार्ग निर्माण में उपयुक्त होंने वाली सभी सामग्रियों नान बिटुमिन्स एवं बिटुमिन्स कार्यो में सोर्स अनुमोदन के बाद मिनिस्ट्री आॅफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे  स्पेशिफिकेशन  रोड एवं ब्रिज वर्क्स पांचवे रिवीजन के सेक्शन 900 के अनुसार सामग्रियों का एवं मार्ग निर्माण के दौरान सामग्रियों का निर्धारित आवृत्ति में परीक्षण करने के दिशा निर्देश दिए गए है।

जिससे की मार्ग की समस्त परतों का कार्य निर्धारित मापदंड और गुणवत्ता के अनुसार सुनिश्चित किया जा सके। इसी क्रम में मार्ग की चौड़ाई के अनुरुप विभिन्न परतों में आवृत्ति अनुसार परीक्षण प्रति किलोमीटर किए जाने की गणना की गई है ताकि मार्ग निमा्रण के दौरान निर्धारित आवृत्ति के अनुरुप परीक्षण कराए जा सके। मार्ग निर्माण में सबग्रेड का कार्य सामान्यत: पांच सौ एमएम मोटाई में किया जाना चवाहिए।

मार्ग की चौड़ाई 3.75 मीटर एवं दोनो तरफ शोल्डर 1.875 मीटर चौड़ाई के साथ फारमेशन की चौड़ाई 7.5 मीटर और मार्ग की चौड़ाई 5.50 मीटर में दोनो तरफ शेल्डर 2.25 मीटर के साथ्ज्ञ फार्मेशन की चौड़ाई दस मीटर तथा मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर के दोनो तरफ शोल्डर 2.50 मीटर के साथ फार्मेशन की चौड़ाई 12 मीटर किये जा कर उपयोग में आने वाली मिट्टी की मात्रा की गणना की गई है।  इन सड़कों के ढाई सौ मीटर से तीन हजार मीटर तक फ्रिकवेंसी टेस्ट कराए जाएंगे। पंद्रह से 22 सेटस में आवत्ति अनुसार प्रतिकिलोमीटर में परीक्षण करााया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *