IRCTC मामले में लालू के करीबियों पर ED ने कसा शिकंजा, पूर्व MLA सैयद अबु दोजाना के आवास पर छापेमारी
पटना
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बाद अब उनके करीबी पूर्व विधायक के यहां ईडी ने छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह 'जमीन घोटाला' मामले में पटना में RJD के पूर्व विधायक सैयद अबू दोजाना के आवास पर छापेमारी की। टीम ने दोजाना के फुलवारी शरीफ स्थित आवास पर छापेमारी की है। लालू यादव के करीबियों की बढ़ी मुश्किलें दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बाद अब उनके करीबियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 'लैंड फॉर जॉब' स्कैम से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इस क्रम में आरजेडी नेता अबू दोजाना के फुलवारी शरीफ स्थित आवास पर भी छापेमारी हो रही है। इससे पहले पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी से सीबीआई की टीम ने पूछताछ भी की है।