November 16, 2024

होली खेलने के बाद गोमती नदी में नहाने गए थे चार दोस्त, डूबकर हुई मौत

0

सुल्तानपुर
होली खेलने के बाद गोमती नदी पर नहाने पहुंचे चार दोस्त नदी में डूब गए। युवकों चीख-पुकार सुनकर मौके स्थानीय गोताखोर उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। गोताखोरों ने तीन शवों को नदी से 08 मार्च को निकाल लिया था। हालांकि, एक युवक का कुछ पता नहीं चल सका था, जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चौथा शव भी बरामद कर लिया है।

 एएनआई के मुताबिक, पुलिस-प्रशासन ने चारों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुल्तानपुर की डीएम जसजीत कौर ने बताया कि मृतकों की उम्र 18-32 साल के बीच में हैं। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। हम दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रुपए प्रति व्यक्ति समर्थन राशि दिलाने का प्रयास करेंगे। बता दें, यह हादसा सुल्तानपुर जिले में गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर हुआ है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट के पास होली खेलकर बुधवार शाम करीब 3 बजे के आसपास चार युवक नदी पर नहाने पहुंचे थे।
 

इस दौरान उनका एक साथी डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए बारी-बारी से तीनों युवक नदी में कूद गए। इस दौरान चारों नदी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने बचाव के लिए गुहार लगाई तो लोग दौड़ पड़े। थोड़े ही समय में नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय नाविक तत्काल नदी में उतार गए। इस बीच डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, एसडीएम सदर सीपी पाठक और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *