‘भारत अच्छा दोस्त’ दिल्ली में हुए भव्य स्वागत से खुश हुए ऑस्ट्रेलियाई PM
नई दिल्ली
भारत आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का भव्य स्वागत किया गया जिस पर प्रभावित होकर एंथनी अल्बनीज ने भारत अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे दोस्त हैं और हम पार्टनर भी हैं और हम रोज अपने संबंध को और मजबूत कर रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इससे पहले एंथनी अल्बनीज ने कहा कि दोनों देशों के बीच हुआ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (एकटा) एक परिवर्तनकारी समझौता है जो आपसी व्यापार और निवेश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की संभावनाएं खोलेगा। यहां आयोजित भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईओ फोरम की बैठक को संबोधित करते हुए अल्बनीज ने भारत आने वाले ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के साथ-साथ भाग लेने वाले प्रमुख भारतीय व्यापारिक घरानों के लिए ईमानदारी से प्रशंसा व्यक्त की। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि दोनों देश एक- दूसरे के लिए पूरक की भूमिका निभा सकते हैं।