November 16, 2024

CM शिवराज: आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 से MP के तेजी से आगे बढ़ने की तस्वीर दिखाई

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 से मध्यप्रदेश के तेजी से आगे बढ़ने की तस्वीर दिखाई देती है। बजट को लेकर आम तौर पर लोगों में कोई रुचि नहीं होती है और वे सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि इसमें उन्हें क्या मिला ? हमने इसमें जनता की भागीदारी के लिए काम किया और चार हजार से अधिक सुझाव इस साल आए हैं। उन्होंने बजट को आर्थिक सर्वेक्षण के तथ्य अलग-अलग संभागों से आए एक्सपर्ट्स के बीच रखे।

सीएम चौहान ने ये बातें बजट और आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहीं। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान तथा मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग द्वारा प्रदेश के सभी 10 संभागों में समाज के विभिन्न वर्गों, लाभार्थियों, हितधारकों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए यह कांफ्रेंस आयोजित की गई।

इसमें म.प्र. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 तथा राज्य बजट 2023-24 और सरकार की योजनाओं एवं उनके संभावित लाभों की जानकारी देने के लिए संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने जनभागीदारी और जनसंवाद के साथ तैयार किए गए बजट और इसके लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर चर्चा की।

संवाद कार्यक्रम…
कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में हुए संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्रीगण, उपाध्यक्ष सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान प्रो. सचिन चतुर्वेदी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विशेषज्ञों के साथ सुशासन संस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के सलाहकार, शैक्षणिक संस्थानों के विषय-विशेषज्ञ, औद्योगिक एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, संभागीय प्रशासन के प्रतिनिधि तथा हितधारकों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *