तलाक के बदले पत्नी को देने पड़े 1.7 करोड़ रुपये, कोर्ट ने दिया फैसला
मैड्रिड
स्पेन (Spain) में एक कोर्ट ने एक बिजनेस मैन को आदेश दिया कि वह अपनी तलाकशुदा बीवी को 25 साल तक घरेलू काम करने के मुआवजे के रूप में 204,000 यूरो (लगभग 1.7 करोड़ रुपये) का भुगतान करे. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेस मैन की तलाकशुदा बीवी इवाना मोरल (Ivana Moral) को तलाक के बाद ये बड़ी रकम मिलने जा रही है. जिनको अपने पूरे वैवाहिक जीवन में 25 साल तक घरेलू कामकाज संभालने के एवज कभी कोई पैसा नहीं दिया गया था. इवाना मोरल ने 1995 में अपने पति से शादी की. उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी थी.
अपनी 25 साल की शादी के दौरान महिला के पति ने जिम का एक सफल बिजनेस बनाया और जैतून (olive oil farm) का 70 हेक्टेयर का बाग खरीदा. जिसकी कीमत करीब 4 लाख यूरो है. इसके साथ ही उसने अपनी दौलत को खूब बढ़ाया और लक्जरी कारों और अन्य महंगी चीजों को खरीदा. जबकि उसकी बीवी मोरल के मुताबिक उसे कभी भी कोई पैसा नहीं दिया गया था. उनकी शादी से पहले ही उनके पति ने एक अलग समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. जिसके मुताबिक तलाक के समय उसका सारा पैसा उसके पास ही रहने वाला था. महिला को केवल आम संपत्ति में हिस्सा मिलना था.
मोरल ने कहा कि ये साफ तौर से दुरुपयोग का मामला था. उनके पूर्व पति ने तलाक होने के बाद कुछ भी नहीं दिया. जिसके कारण वे आर्थिक रूप से पूरी तरह से तबाह हो गईं थीं. उनकी 2 बेटियों के लिए भी इस शख्स ने कुछ नहीं दिया था. इसके बाद एक जज मोरल के पूर्व पति को हर महीने 500 यूरो गुजारा भत्ता के साथ मुआवजे के रूप में 204,000 यूरो देने का आदेश दिया है. उसे अपनी 20 और 14 साल की दो बेटियों को भी हर महीने 400 यूरो और 600 यूरे देने के लिए कहा गया है. इसके बाद मोरल ने कहा कि ‘मैंने मीडिया से बात करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं चाहती थी कि महिलाओं को पता चले कि हम घर के कामकाज के लिए मुआवजे का दावा कर सकती हैं.’