September 28, 2024

कमलनाथ बताएं बेटियों की निशुल्क शिक्षा का वादा क्यों नहीं हुआ पूरा : शिवराज

0

भोपाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियों के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में दी गई देवी अहिल्या बाई होल्कर शिक्षा योजना का क्या हुआ।

चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियां 'झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना' कमलनाथ पर सटीक बैठती हैं। उन्होंने कहा कि वे रोज कमलनाथ से सवाल पूछते हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आता।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 'महाझूठपत्र' में वादा किया था कि देवी अहिल्या बाई होल्कर निशुल्क शिक्षा योजना शुरु करेंगे। इसके तहत बेटियों को फ्री शिक्षा और रियायती दरों पर दोपहिया वाहन के लिए लोन देंगे और आरटीओ से निशुल्क वाहन रजिस्ट्रेशन होगा।

चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने बैगा, सहरिया और भारिया की महिलाओं से एक हजार रुपए छीनने का पाप तो किया ही, साथ ही वे बताएं कि उन्होंने ये वादा क्याें पूरा नहीं किया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *