November 29, 2024

लोधी क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह 12 को

0

रायपुर

लोधी क्षत्रिय समाज, चंगोराभाठा (इकाई) रायपुर के तत्वावधान में होली मिलन समारोह 12 मार्च 2023 रविवार को लोधेश्वरधाम कुम्हारी टोल प्लाजा के पास होगा। पानी बचाने का संकल्प लेकर चूटकी भर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली जायेगी। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के भी पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान लोधेश्वर एवं अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की छायाचित्र पर फूल माला एवं बतासा माला चढ़ाकर पूजा अर्चना की जायेगी। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा पानी बचाने का संकल्प लेकर चूटकी भर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेलकर आपसी भाईचाारे का संदेश दिया जायेगा।

लोधी समाज के अध्यक्ष सुरेश कुमार सुलाखे ने बताया कि शिक्षा का दायरा बढऩे से सामाजिक बुराई समाप्त होगी और समाज आगे बढ़ेगा। समाज के लोग जब एक जगह एकत्रित होकर उत्सव मनाते है, तो एक-दूसरे को जानने और समझने का भी मौका  मिलता है। लोधी साहेबलाल दशरिये व्यंगकार द्वारा होली कविता का पाठन होगा। दुर्गेश्वर मानस मंडली, आदित्य नगर, दुर्ग की संचालिका श्रीमती सावित्री दमाहे एवं साथी द्वारा नंगाडे की थाप पर फाग गीत व अमृतवाणी  भजन प्रस्तुत की जायेगी। इस अवसर पर लोधी समाज चंगोराभाठा इकाई रायपुर  पदाधिकारी एवं सदस्य अधिक संख्या में शामिल होंगे एवं एक चूटकी गुलाल अवश्य लेकर आवें। उपर्युक्त जानकारी लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा (इकाई)के सचिव प्रहलाद दमाहे ने एक पे्रस विज्ञप्ति में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *