मुश्किल में तेजस्वी यादव: CBI ने डिप्टी CM को पूछताछ के लिए बुलाया, लैंड फॉर जॉब स्कैम में दूसरी बार भेजा समन
पटना
जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार को लालू यादव के बेटे-बेटियों समेत अन्य करीबियों के घर पर ईडी की छापेमारी के बाद अब सीबीआई ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तलब किया है। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव को दूसरी बार समन भेजा गया है।
इससे पहले पहली बार 4 फरवरी को उन्हें इस मामले में समन जारी किया गया था। शनिवार 11 मार्च को सीबीआई ने कथित जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूछताछ के लिए दूसरी बार पेश होने के लिए बुलाया है। तेजस्वी यादव को इससे पहले चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद शनिवार के लिए नई तारीख दी गई।
समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें को तेजस्वी यादव को शनिवार की सुबह दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, हालांकि वह अभी तक नहीं पहुंचे हैं। शुक्रवार को ईडी की छापेमारी के दौरान तेजस्वी यादव दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित अपने मकान पर मौजूद थे। लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री के रूप में लालू के कार्यकाल के दौरान लोगों को रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत के तौर पर जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में लालू यादव, राबड़ी यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत 16 लोगों को इस घोटाले में नामजद बनाया है। दिल्ली की आदालत ने सभी को 15 मार्च को इस मामले में पेश होने का आदेश भी दिया है।