November 29, 2024

फिर बदलेगी दिल्ली की फिजा, छतरी और रेनकोट रखें तैयार, 3 दिन तक बारिश के आसार

0

 नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली का मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। सोमवार के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार से तीन दिन तक बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं, वहीं, सोमवार अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच सकता है।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं, सुबह धूप खिलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।

वायु गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 90 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *