September 28, 2024

यूरिक एसिड में 1 गिलास गन्ने का जूस पीने के फायदे

0

गन्ने का जूस, इस मौसम में आपको हर तरफ मिल जाएगा। ये जूस ड्यूरेटिक्स की तरह काम करता है और पेशाब से जुड़ी दिक्कतों को कम करने में मददगार है। लेकिन, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि ये जूस यूरिक एसिड के मरीजों के लिए भी प्रकार से फायदेमंद है। जी हां, यूरिक एसिड की समस्या में प्यूरिन शरीर में जमा होने लगता है जिससे गाउट की समस्या पैदा होने लगती है। ऐसे में गन्ने का जूस पीना आपके लिए कई प्रकार से काम कर सकता है। कैसे, जानते हैं।

यूरिक एसिड में 1 गिलास गन्ने का जूस पीना सबसे पहले प्रोटीन मेटाबोलिज्म को तेज करता है। साथ ही ये प्रोटीन से निकलने वाले वेस्ट प्रोडक्ट को शरीर से फ्लश ऑउट करने का काम करता है जिससे शररी में यूरिक एसिड नहीं बढ़ता है। इसके अलावा गन्ने का जूस ड्यूरेटिक्स है तो ब्लैडर और शरीर के हर अंग में जमा गंदगी को बाहर कर सकता है और गाउट की समस्या से बचाव में मदद करता है। साथ ही ये शरीर में हाइड्रेशन बहाल करता है और हड्डियों के बीच खिंचाव को कम करने में मदद करता है।

यूरिक एसिड में गन्ने का जूस पीने का सही तरीका
यूरिक एसिड में गन्ने का जूस पीने का सही तरीका अपनाना होगा ताकि आपके शरीर से गंदगी फ्लश ऑउट हो सके। जी हां, इसके लिए पहले तो आपको गन्ने का जूस पीते समय इसमें नींबू का रस और काला नमक मिलाना होगा। ताकि, ये शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ाने के साथ यूरिक एसिड की पथरी को तोड़ने में मदद करे। इसके साथ ही आप सुबह खाली पेट गन्ने के जूस का सेवन करें जो कि आसानी से आपके ब्लैडर की सफाई में मदद करेगा।

तो, अगर आपको यूरिक एसिड की समस्या है तो आपको गन्ने के मौसम में ताजा गन्ने का जूस जरूर पीना चाहिए। ये समस्या तो कंट्रोल होगी ही, साथ ही शरीर की दूसरी समस्याओं से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *