November 29, 2024

तापमान में होगा मामूली इजाफा, मंगलवार को कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट

0

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की राजधानी और आसपास के जिलों में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तेज हवाएं चल रही थीं जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि अब मौसम विभाग का दावा है कि आने वाले समय में तापमान में इजाफा हो सकता है लेकिन मंगलवार को बारिश के आसार बन रहे हैं।

लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों को बदलते मौसम में सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बदलते मौसम की स्थिति चिंता का कारण है। दिन और रात के तापमान के बीच का अंतर 13 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है और इसके परिणामस्वरूप लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं।

तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी के आसार
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना जताई है। राज्य के अलग-थलग हिस्सों में मंगलवार के आसपास कुछ बारिश हो सकती है, क्योंकि उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश से मध्य मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक पश्चिमी हवाएँ चलती हैं। लखनऊ आईएमडी के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने कहा, "यूपी के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आएगी।"

तापमान में बदलाव सेहत के लिए ठीक नहीं
आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता ने कहा, 'तापमान में बदलाव स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। मौजूदा समय में लोगों को परेशान कर रहा इंफ्लूएंजा वैरिएंट ऐसा है कि लोगों को ठीक होने में ज्यादा समय लग रहा है, इसलिए बेहतर है कि सावधानी बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *