November 16, 2024

UP के इतिहास में पहली बार बोर्ड का न कोई पेपर रद्द हुआ, न लीक

0

लखनऊ
कई बड़े बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. कुछ तो रिजल्ट जारी करने की तैयारी में भी जुट गए हैं. इस साल यूपी बोर्ड ने भी होली के त्योहार से पहले ही अपनी परीक्षाएं संपन्न करवा लीं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 से जुड़े अपडेट्स upmsp.edu.in पर चेक किए जा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नए रिकॉर्ड बने हैं (UPMSP Exam). यूपी में नकल विहीन परीक्षा का सपना और मिशन, दोनों पूरे हो गए हैं (UP Board 10th 12th Exam 2023). 30 सालों में पहली बार उत्तर प्रदेश में न तो कोई पेपर लीक होने की खबर आई और न ही कहीं नकल होने की (Paper Leak News).

सामने नहीं आए नकल के मामले
योगी सरकार ने यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए काफी तैयारी की थी. यूपी एसटीएफ की मदद से संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की खास मॉनीटरिंग कराई गई थी. लखनऊ में दो राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी रखी गई थी. सिर्फ इतना ही नहीं, 3 लाख कैमरों ने भी नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने में अहम योगदान दिया.

वायरल नहीं हुए बोर्ड पेपर
सोशल मीडिया के जमाने में परीक्षा शुरू होने से पहले बोर्ड पेपर के ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, फेसबुक, व्हॉट्सऐप आदि पर वायरल हो जाने की खबरें आम हो जाती हैं (Viral News). लेकिन इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों से ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया. पेपर लीक न होने की वजह से किसी भी विषय का री एग्जाम कराने की जरूरत भी नहीं पड़ी.

आंसर कॉपी पर था क्यूआर कोड
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों के रख-रखाव के लिए स्ट्रांग रूम को प्रधानाचार्य कक्ष से अलग अन्य सुरक्षित कक्ष में रखा गया. इसे खोलने और बंद करने की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र पर नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट को दी गई थी. 2023 में पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड और माध्यमिक शिक्षा परिषद का लोगो भी लगाया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *