September 24, 2024

प्रदर्शनी में दिखे कला के अलग-अलग रंग, नाटकों ने भी समां बांधा

0

रायपुर

कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की ओर से तीन दिवसीय कला पर्व की शुरूआत कला वीथिका मुक्ताकाशी मंच सभागार महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर में हुई।

इस त्रिआयामी कला पर्व की शुरूआत कला वीथिका में युवा कलाकारों की प्रदर्शनी से हुई। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध चित्रकार अखिलेश ने किया। इस दौरान अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी, कला मर्मज्ञ निधीश त्यागी,भुवनेश और कलाकारों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रदर्शनी के संयोजक हुकुम लाल वर्मा और सहायक राजेंद्र सुनगरिया हैं। प्रतिभागी कलाकारों में चित्रकला में राधिका चौहान, निकिता साहू, कमलेश कुर्रे, निकिता नामदेव, निर्वेर साहू, बेबी प्रिया दीपक जुर्री, जीवेश कुमार साहू, रुपेश्वरी चंदेल, विदिशा जैन, पंकज यादव और चंद्रपाल पांजरे शामिल हैं।

वही मूर्तिकला में तृप्ति खरे, जितेंद्र साहू, विमल फुटान, बलदेव मंडावी, द्रोणवाशु और कुलेश्वर राम की कला देखी जा सकती है। इसी तरह ग्राफिक में सारिका गोस्वामी, वैभव यादव, नीलेश कश्यप, वेणु प्रिया, शालिनी गुप्ता अंकित लकड़ा व मनिंदर सिंह की कला से दर्शक रूबरू हो रहे हैं। यहां प्रदर्शनी में दर्शकगण कला की अलग-अलग विधाओं से रूबरू हो रहे हैं। इन कलाकारों में बलदेव मंडावी बस्तर नारायणपुर के निवासी हैं। इनके नाना मशहूर चित्रकार किस अडूराम (75) उम्र के इस पड़ाव में भी बेहद सक्रिय हैं और बलदेव ने चित्रकारी के गुर उन्हीं से सीखे हैं। बलदेव मंडावी मूर्तिकला में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से कर रहे हैं। इतिशा जैन रायपुर निवासी हैं और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से चित्रकला में डिग्री पाठ्यक्रम में अध्य्यनरत हैं। बेबी प्रिया ने एक खास तरह से बनाई गई हैंडमेड शीट में कला के रंग बिखेरती हैं। उन्हें ज्यादातर प्रकृति को चित्रित करना अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *