September 28, 2024

रेप का केस हटाने के लिए लड़की ने लेक्चरर से लिए पैसे, करनाल पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

0

करनाल
हरियाणा के करनाल में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। करनाल पुलिस ने स्नातक की पढ़ाई करने वाली लड़की और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने पहले एक शिक्षक पर रेप के आरेप लगाए और बाद में उनसे ब्लैकमेलिंग कर पैसे लिए। पुलिस का दावा है कि उसने लड़की और उसके पिता को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा। वे मामला वापस लेने के एवज में शिक्षक से पैसे ले रहे थे। आरोपी शिक्षक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि वे अब तक 13.5 लाख रुपये लड़की और उसके माता-पिता को दे चुके हैं। वे अब और चार लाख रुपये देनी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया, 'बीए फाइनल ईयर की छात्रा ने 7 मार्च को अपने कॉलेज के एक प्रोफेसर पर रेप का केस दर्ज कराया। लड़की ने आरोप लगाया कि 4 मार्च को जब वह कॉलेज से घर आ रही थी तब लेक्चरर उसे अपनी कार में करनाल झील पर लेकर गए। वहां, उसकी शॉफ्ट ड्रिंक में कुछ मिला दिया और उसका रेप किया। सेक्टर 4 चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया और पड़ताल शुरू किया। 10 मार्च को रेप आरोपी की पत्नी पुलिस के पास पहुंचती है। उन्होंने कहा कि रेप का आरोप लगाने वाली लड़की और उसका परिवार मामला हटाने के लिए 30 लाख रुपये की मांग कर रहा है। 18 लाख में उन्होंने इस डील को फाइनल किया। उसने कहा कि अभी तक लड़की के परिवार को 13.5 लाख रुपये दिया जा चुका है। शनिवार को बाकी चार लाख रुपये भी दे देंगे।'

पुलिस ने कहा कि रेप आरोपी की पत्नी की शिकायत पर उन्होंने एक टीम बनाई और छापेमारी की। लड़की और उसके माता-पिता पैसे लेने आए तो उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 72 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 389 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से लड़की और उसकी मां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि, पुलिस ने कहा कि वह लड़की द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले की भी जांच पूरी करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *